बारिश से मूंग के नुकसान का सर्वे कराने की मांग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बेमौसम बारिश के कारण मूंग की फसल में हुए नुकसान का सर्वे कराने की मांग का एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम तहसीलदार डोलरिया को सांैपा है।
ज्ञापन में बताया है कि किसान, मजदूरों, ग्रामीणों के हितों के संरक्षण के लिए कार्यरत संघ की मांग है कि निसर्ग तूफान के कारण हुई बारिश से मूंग की फसल गिर गयी एवं फल्लियां अंकुरित हो गयी हे। मूंग के दाने मिट्टी में मिल गये हैं जिससे फसल को बहुत नुकसान हुआ है। फसल गिरने के कारण कटाई में मिट्टी आयेगी और दाने में चमक भी नहीं बचेगी। इससे समर्थन मूल्य की खरीदी में परेशानी आयगी।इसलिए मूंग की फसल का सर्वे कराके आरबीसी 6-4 के तहत किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं समर्थन मूल्य की खरीदी में एफएक्यू के नियम शिथिल किये जाएं ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!