इटारसी। सामाजिक संस्था सरदार वल्लभ भाई पटेल समाज सेवा समिति ने देष के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए 75 ज्ञानवर्धक पुस्तकें दान की हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में एक भव्य आयोजन समिति संरक्षक एवं जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के अध्यक्ष एनपी चिमानिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चिमानिया ने कहा कि वैसे तो वर्तमान मोबाइल युग में पुस्तकों का महत्व कम हो गया है, लेकिन समिति द्वारा जो पुस्तकें स्कूल को भेंट की गई हैं, वह धार्मिक सामाजिक ज्ञान के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें हैं, जो भविष्य में छात्रों के रोजगार निर्माण में सहयोगी होंगी।
अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य एनपी चौधरी ने कहा कि पटेल समाज समिति ने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए जो ज्ञान रूपी दान किया है, बच्चे उसका दीर्घकालिक लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गुलाबदास मेहतो, उपाध्यक्ष डॉ. केके पटेल, रिखीराम वर्मा, सुरेश चिमानिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक जया प्रभा कुशवाहा, एस खान, उपेन्द्र साहू, रिमी सिंह, एसएस लाल, निशा कनौजे, गीता सुतार, सरिता एडवर्ड, शोभना तिवारी एवं ग्रंथपाल अंजली चौरे सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा। संचालन सुदीप गौर ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बालक शाला में दान की 75 ज्ञानवर्धक पुस्तकें
For Feedback - info[@]narmadanchal.com