बिचौलिए किसान तक नहीं पहुंचने देते योजनाएं : पूर्व मंत्री श्री सिंह

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सरकार की किसान हितैषी योजनाएं किसानों तक इसलिए नहीं पहुंच पाती हैं, क्योंकि बिचौलिए सक्रिय हैं। कृषि विभाग का मिनीकिट बांटने का सिस्टम भी गलत है, इसे लॉटरी सिस्टम से होना चाहिए।
यह बात केसला ब्लाक मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी सह तकनीकि प्रशिक्षण में पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि केसला ब्लाक सिंचाई के मामले में पिछड़ गया है। हमने ट्यूबवेल से सिंचाई के प्रयास किए लेकिन बिजली नहीं मिली। यहां स्टापडेम भी नहीं बन सके। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे डर और संकोच छोड़कर अधिकारियों से सीधे बात करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि किसानों को फसल चक्र में परिवर्तन करते रहना चाहिए। इसके अलावा आय बढ़ाने बकरी पालन, मुर्गी पालन की ओर भी जाना चाहिए। किसान जैविक खेती की ओर भी ध्यान दें। जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने भावांतर योजना की जानकारी दी। सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित ने अधिकारियों से कहा कि वे शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों को मिले, ऐसे प्रयास करें। सभापति अजय महाला ने लालफीताशाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में पाइप वितरण में घोटाला हुआ है, इसमें शासकीय नियमों का पालन नहीं किया गया।
डिप्टी डायरेक्टर कृषि जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पाइप विस्थापित गांवों को दिए हैं। इसमें ऑन लाइन पंजीयन हुआ है। जहां तक गड़बड़ी का सवाल है, हम जांच कर रहे हैं, हर स्तर पर जांच होगी और किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह किया जाएगा। उन्होंने पूर्व मंत्री के सुझाव पर कहा कि हम मिनीकिट वितरण में लॉटरी सिस्टम अपनाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि अधिकारी केसला एसबी मालवीय, कृषि सभापति जिला पंचायत मनोहर बैंकर सहित ब्लाक के अनेक किसान, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। संचालन राजेश चौरे से किया।

error: Content is protected !!