इटारसी। बिजली का बिल जमा नहीं किया है, तो 31 मार्च से पूर्व जमा कर दें। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वर्षांत पर कोई रियायत देने के मूड में नहीं है, वसूली में सख्ती आपको परेशानी में डाल सकती है। यदि बिल जमा नहीं करेंगे तो पेनाल्टी भी लगेगी और कार्रवाई भी होगी। कुर्की अथवा बिजली काटने या फिर सोशल मीडिया पर अपना नाम सार्वजनिक होने से पहले अपना बकाया बिल जमा करके परेशानी से बच सकते हैं।
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर वसूली में सख्ती दिखाना प्रारंभ कर दी है। कंपनी किसी प्रकार के रियायत बरतने के मूड में दिखाई नहीं देती है। कंपनी ने बिल जमा नहीं होने पर पीएमश्री स्कूल सूरजगंज की बिजली काट दी तो सीएम राइस स्कूल को किसी तरह से बच्चों की फीस की राशि से बिल जमा करके बचना पड़ा। कंपनी ने वन विभाग के दफ्तर की बिजली भी काट दी, जिससे कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
कंपनी ने अब सूचना जारी करके समस्त प्रकार के उपभोक्ताओं को चेताया है कि जिम्मेदार नागरिक बनिए, 31 मार्च से पहले बकाया राशि जमा करके अप्रिय स्थिति से बचिए। कंपनी ने बिजली कनेक्शन कटने से बचने, सोशल मीडिया पर अपना नाम सार्वजनिक होने से बचने की सलाह देते हुए बिल जमा करने को कहा है।