इटारसी। वार्ड 23 अहिल्या नगर की मोहल्ला समिति ने क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने यहां आने वाले सब्जी, दूध और अन्य फेरी वालों के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराये और मास्क वितरित कर हमेशा मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने की शपथ भी दिलायी।
मोहल्ला समिति के अध्यक्ष नवनीत कोहली ने समिति सदस्यों की उपस्थिति में सब्जी विक्रेताओं को कहा कि वे अगर मोहल्ले में मुंह पर मास्क लगाए बिना आए तो मोहल्ले वासी उनसे सब्जियां नहीं खरीदेंगे। सब्जी विक्रेताओं ने समिति की समाज हित की पहल पर अपनी सहमति जताते हुए मुंह पर मास्क को अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही। समिति ने मोहल्ले वासियों को भी शपथ दिलवाई कि वे मुंह पर मास्क लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं से ही सब्जी खरीदेंगे एवं शासन के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। मास्क वितरण कार्यक्रम में संरक्षक राकेश जाधव, सचिव राजकुमार दुबे, सुनील दुबे, अनूप तिवारी, संतोष शर्मा, जयप्रकाश तिवारी, अनूप बतरा, कालिदास भावसार, सुरेश सिंह चौहान आदि की सहभागिता रही।