ट्रैन की गति बढ़ाने ट्रैक में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
भोपाल/इटारसी। नयी तकनीक से अब ट्रेनें बीना और इटारसी (Bina to Itarsi) के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। आज मंडल रेल प्रबंधक ने औबेदुल्लागंज में ट्रैक पर इस आधुनिक तकनीक थिक वेब स्विच लगाने का कार्य देखा और अधिकारियों से इसके विषय में जानकारी हासिल की।डीआरएम उदय बोरवणकर (DRM Udaya Borwankar) ने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एके तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(मध्य) सुशील कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक निरीश राजपूत एवं वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर मातादीन पथेरिया के साथ ओबैदुल्लागंज स्टेशन का दौरा किया। यहां ट्रैक में डाली जा रही थिक वेब स्विच का मुआयना कर उसके तकनीकी खूबियों पर अधिकारियों से चर्चा की। इस तकनीक से 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिए ट्रैक की क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। थिक वेब स्विच जो उन्नत टर्नआउट है, इसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती है और इनका जीवन वर्तमान में ट्रैक में डाली गई सामान्य वेब स्विच की तुलना में 2.5 गुना अधिक होता है।
उल्लेखनीय है कि भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) में मौजूदा ट्रैक पर ट्रेन की गति बढ़ाने चरणबद्ध तरीके से ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत ट्रैक में थिक वेब स्विच डाली जा रही है। इस नई तकनीक (थिक वेब स्विच) से 160 किमी तक की गति से यात्री गाडिय़ां दौड़ाई जा सकती हैं। थिक वेब स्विच लगाने का कार्य बीना-भोपाल रेल खंड में पूरा हो चुका है। भोपाल-इटारसी रेल खंड में कुल 71 थिक वेव स्विच डाले जाने हैं, जिसमें से 7 स्विच डाले जा चुके हैं। यह कार्य पूरा हो जाने पर भोपाल मंडल में बीना से इटारसी के मध्य यात्री गाडिय़ों की गति 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जा सकती है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बीना-इटारसी के बीच 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com