बुजुर्ग की पत्नी, बेटा और बहू भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive )

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बुधवार को जिस पूर्व सैनिक और जीआरपी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आयी थी, उसकी पत्नी, बेटा और बहू की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव ( Positive )आ गयी है। इधर बुजुर्ग की हालत बिगडऩे पर उसे भोपाल (Bhopal ) रेफर कर दिया है जबकि तीनों परिजनों को इटारसी अस्पताल (Itarsi Hospital ) के आईसोलेशन (isolationWard) में भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया जाता है कि तीनों अस्पताल में भर्ती होने में आनाकानी कर रहे हंै।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Syamaprasad Mukharji Hospital ) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr.Ak Shivani ) ने बताया कि कल जिस बुजुर्ग को पॉजिटिव आने पर भर्ती किया था, उसकी आक्सीजन का लेबल कम होने, शुगर लेबल कम होने के कारण भोपाल रेफर किया है। उसके तीनों परिजनों को भर्ती करने के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन, वे आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज तीन सेंपल होशंगाबाद, तीन सिवनी मालवा के नेगेटिव आए हैं जबकि बाबई से दो सेंपल देर शाम को आये हैं, जिनकी टेस्टिंग शुक्रवार को होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!