इटारसी। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग के अंतर्गत इटारसी मंडल के बूथ प्रभारियों की बैठक रखी गई। बैठक में आए संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन, जिला प्रभारी दीपक अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी दीपक अठोत्रा, संदेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, रघुवीर राजपूत एवं राममोहन सहित समस्त बूथ प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में बूथ प्रभारियों के कामकाज पर चर्चा की गई। बैठक वृद्धाआश्रम के ऊपर न्यास में रखी गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बूथ प्रभारियों की हुई बैठक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com