बेहतर प्रदर्शन पर प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार

Post by: Manju Thakur

वार्षिकोत्सव उमंग 2017 का समापन
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उमंग का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमकुम जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं ने बहुत बड़ी it10317 (2)संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लिया अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास कर सकती हैं। उमंग 2017 के अंतर्गत तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, परंपरागत वेशभूषा, फन फेयर (आनंद मेला) आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति देकर वार्षिको उत्सव का समापन किया। प्रभारी श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने आभार प्रदर्शन में सभी प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं आने वाले वर्ष में उत्कर्ष प्रदर्शन की कामना की।
ये रहे परिणाम
मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम योगिता सेंगर, द्वितीय फायजा कुरैशी, तृतीय रूबीना बी, केश सज्जा में प्रथम लक्ष्मी विश्वकर्मा, द्वितीय सोनिका रावत, द्विृतीय हेमा पथोरिया, तृतीय मोहिनी गढ़वाल, सलाद डेकोरेशन प्रथम, गुरूशा राठौर, द्वितीय स्थान शिवानी आरमा, तृतीय अपर्णा तोमर, पूजा की थाली सजाओ में प्रथम फायजा कुरैशी, द्वितीय राजकुमारी उइके, तृतीय अपर्णा तोमर, फ्लावर डेकोरेशन में प्रथम फायजा कुरैशी, द्वितीय अगाथा इक्का, तृतीय राजकुमारी उइके, सर्वश्रेष्ठ बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रथम लकी दीवान, द्वितीय मोनिका नागदेव, तृतीय ललिता मालवीय रहे।

error: Content is protected !!