इटारसी। तीन दिन के अवकाश के बाद आज जब बैंक खुले तो हर शाखा में बड़ी संख्या में लोग पैसे निकालने पहुंच गये। बैंकों में हालात इतने खराब हो गये कि सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने ध्यान ही नहीं रखा। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर ने अपने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर वहां लोगों को दूर-दूर खड़ा करके व्यवस्था बनायी और सबको कहा कि वे शासन के निर्देशों का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार तीन दिन बैंक बंद रहे। सोमवार को बैंक खुले तो यहां पैसा निकालने वालों की भीड़ लग गयी। लगभग हर बैंक शाखा में बड़ी संख्या में पेंशनर्स और अन्य खाताधारक पहुंच गये और एक साथ बैंकों के गेट पर खड़े हो गये और सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश की धज्जियां उड़ायी जाने लगी। दरअसल, मंगलवार को फिर डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। अत: लोगों ने आज ही पैसा निकालने के लिए भीड़ जमा ली। सूचना पर नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ने राजस्व अमले के साथ पहुंचकर व्यवस्था बनायी।