इटारसी। चैत्र नवरात्र पर तवातट ग्राम सोनतलाई में होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ एवं अन्य धार्मिक आयोजनों की तैयारियों के लिए मां कात्यानी देवी मंदिर समिति की बैठक समिति अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजीव दीवान की अध्यक्षता में खेड़ापति मंदिर परिसर में हुई।
बैठक में आयोजन समिति सदस्यों के साथ ही अनेक ग्रामीण भी शामिल हुये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव दीवान ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर आगामी 25 मार्च से श्री शतचंडी महायज्ञ, श्रीरामचरित मानस प्रवचन समारोह एवं देवी जागरण सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन आयोजनों की सफलता एवं स्वीकृति के लिए सोनतलाई के सभी ग्रामवासी आगामी 27 फरवरी को मां बीजासेन देवी दरबार सलकनपुर जाएंगे जहां मां भगवती की सामूहिक पूजा अर्चना एवं भंडारा किया जाएगा। विजयासेन देवी दरबार से ही श्री शतचण्डी महायज्ञ का झंडा लाया जाएगा जिसे अगले दिन 28 फरवरी को श्रद्धा और आस्था के साथ भ्रमण करवाकर यज्ञ स्थान पर स्थापित किया जाएगा और उसी दिन से नर्मदांचल के इस विराट धार्मिक समारोह की जमीनी तैयारियां प्रारंभ होगी जिसकी अलग-अलग जबावदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएंगी।