इटारसी। सिटी पुलिस ने सोनासांवरी बायपास पर खड़ी एक कार से लगभग एक लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है। बताया जाता है कि यह कार वहां संदिग्ध रूप से खड़ी थी जिसे जांच करने पर इसमें आठ पेटी शराब जो करीब 70 लीटर 920 मिली लीटर है, पायी गई। टीआई आरएस चौहान ने बताया कि कार एक्सयूवी एमपी 48 सी-4116 को बायपास से लेकर थाने आए हैं। इसमें ड्रायवर नहीं मिला है। गाड़ी किसकी है, ड्रायवर कौन था, इसकी जांच होना है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ब्रेकिंग…कार में पकड़ी एक लाख की अवैध शराब
For Feedback - info[@]narmadanchal.com