इटारसी। शहर में जुएं की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते इटारसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रात 8 बजे सोनासांवरी के आगे सिद्ध बाबा के पास नहर किनारे जुआ खेल रहे ग्यारह लोगो को रंगे हाथो पकड़ा है। सभी जुआरियों के पास से पुलिस ने कुल 21,300 रुपए और ताश की गड्डियां जप्त की। पुलिस ने सभी आरोपियो पर 13 जुआं एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया है।
इन जुआरियों को पकड़ा
अजय भदौरिया निवासी पोर्टर खोली, मुस्लाक खान निबासी नाला मोहल्ला, प्रकाश पिता जगदीश दमाड़े निवासी नरेंद्र नगर, मुकेश सिंह निवासी भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला, राज पिता भगवान गुप्ता निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कबालुद्दीन अंसारी निवासी नाला मोहल्ला, बबलू पिता गजराज मेहरा निवासी सुरजगंज, मनीष पिता शिवचरण सिंह राजावत निवासी नाला मोहल्ला, दिनेश पिता चोरे सोनासांवरी नाका, नीलेश पिता राकेश पुरानी इटारसी, सोनू पिता राकेश गोवरी निवासी पुरानी इटारसी।