इटारसी। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ ब्राह्मण और राजपूत ने आज एकजुटता दिखाते हुए जयस्तंभ चौक पर भंसाली का पुतला दहन किया।
आज सर्व ब्राम्हण समाज और राजपूत समाज ने कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ कर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा फि़ल्म पद्मावती बनाई गई है, जिससे संपूर्ण हिंदू धर्म की भावना आहत होगी। इसका विरोध ब्राम्हण समाज और राजपूत समाज ने सम्मिलत रूप से करते हुए भंसाली का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष प्रकाश दुबे, दिनेश उपाध्याय, अविनाश तिवारी, गोलू मिश्रा, दीपक श्रोती, विक्रमादित्य तिवारी, रिंकु मिश्रा अल्लू जोशी, गौरव पांडेय एवं राजपूत समाज से मोती सिंह राजपूत, भानूसिंह भदौरिया , धर्मेश सिंह सोलंकी, बंटी भदौरिया, अखंड राजपूताना सेवा समिति नगर अध्यक्ष शशांक गोल्डी बैस, नितिन सिंह राजपूत, ब्रजेश सेंगर, गौरव सिंह राजपूत, संतोष राजपूत, गौतम सोलंकी, गौतम राजपूत, विक्की राजपूत, सोनू राजपूत, जगत सिंह भदौरिया, अजय सिंह भदौरिया उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भंसाली के खिलाफ ब्राह्मण और राजपूत एकजुट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com