भरत गायकवाड को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

Post by: Rohit Nage

गाने गाकर जनता को किया जागरूक
इटारसी। गायक भरत गायकवाड़ को महाराष्ट्र जिला लातूर, तहसील अहमदपुर, शाहिद डॉ.नरेन्द्र दाभोलकर विचार मंच, अहमदपुर के द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया है। भरत गायकवाड ने कोविड-19 के चलते इटारसी शहर ही नहीं अपुति सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से देश के अन्य राज्यों की आम जनता को गाने गाकर कोरोना से बचने एवं उसके प्रति सर्तक रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था। इससे प्रभावित होकर भरत को सम्मानित किया है। इनकी इस उपलब्धि पर समस्त मित्रमंडली एवं शुभचितंकों ने भरत को बधाई प्रेषित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!