इटारसी। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल में आज विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक विवेक चावरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे ने बताया वर्तमान में किसानों को 15 15 दिन की शिफ्ट में बिजली आपूर्ति हो रही है। किसानों को रात्रि के समय खेत में पानी देने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए भारतीय किसान संघ यह मांग करता है किसानों को 7 7 दिन की शिफ्ट में विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाए। जिससे किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े। तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने बताया की वर्तमान में किसानों की गेहूं बोहनी का समय है, अनेक जगह ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं तथा बिजली के तार नीचे हैं। जिन्हें शीघ्रता से ठीक करने जाएं एवं बिजली तारों का मेंटेनेंस किया जाए। ग्राम कुकडी का ट्रांसफार्मर विगत अनेक दिनों से बंद है जिसे शीघ्रता से बदला जाए। जमानी सब स्टेशन पर अत्यधिक लोड होने से एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर शीघ्र कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिला सदस्य आरबी चौधरी, विद्युत प्रभारी सरदार यादव, सुभाष साथ, मुकेश यादव, सौरव यादव आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाकिसं ने विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com