इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) सोमवार की शाम इटारसी पहुंचे। वे यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन से अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना हुए। श्री भागवत 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shriram Mandir) के लिए होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
पांच अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में देश की कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंचेंगे। श्री भागवत सड़क मार्ग से इटारसी पहुंचे और यहां से शाम को ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना हुए। श्री भागवत के इटारसी आगमन पर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था थी। मीडिया को भी रेलवे स्टेशन पर जाने से परहेज करने का आग्रह किया था। केवल संघ से जुड़े लोग ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com