इटारसी। पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में भाजपा कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत नगर केंद्रों में पार्टी के विस्तार के लिए जनसंपर्क एवं विभिन्न कार्यक्रम कर रहे हैं।
वार्ड 4,5,6 तथा 8,9,10 में सघन जनसंपर्क विस्तारक पं दिनेश तिवारी एवं प्राणेश्वर साहा, व्यवस्थापक संयोजक आलोक चौधरी, रामशंकर मेहतो, नफ़ीस अहमद सिद्दीक़ी उपस्थित थे। वार्ड 11,12,13,14 अनु. जाति के युवाओं के साथ बैठक, नवीन सदस्यता अभियान, भीम एप्प डाउनलोड कराया तथा फुटबॉल के मैच किया। विस्तारक पीयुष गुप्ता, संयोजक अभिषेक तिवारी, रेखा रैकवार, बिक्कू ठाकुर, अतुल पटेल, मंजीत कलोसिया, गोल्डी चावरे उपस्थित थे। वार्ड 15,16, 17, 18 में युवाओं के साथ क्रिकेट मैच आयोजित कराया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाजपाईयों ने कराया क्रिकेट और फुटबाल मैच
For Feedback - info[@]narmadanchal.com