इटारसी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज कलचुरी भवन में संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया।
कर्यक्रम में भाजपा के नगर महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, नगर पालिका सभापति राकेश जाधव, युवा मोर्चा नगराध्यक्ष राहुल चौरे, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री सेंकी चुटीले, मोर्चा नगर अध्यक्ष मनजीत कलोशिया ने अपने विचार व्यक्त किये। आभार एड योगेश चावरे ने व्येक्तम किया।इस अवसर पर योगेश चावरे, रमेश माहोरिया, भाजपा वार्ड 11 अध्यक्ष विक्कू ठाकुर, मनोज देवरे, आकाश चुटीले, योगेश बरगले, अमन बवबरिया, चेतन बामने, शुभम राजवंशी, अजय तिवारी, आलोक चावरे, अबु चौकसे, मयंक बस्तवार, विजय राय, अंकित डागोरिया, कर्तव्य बरगले, अंकित डिगाने, मनोज कुमार, मनीष गोहले, विशाल रैकवार, विवेक सेन, जितेंद्र चावरे, प्रशांत चावरे, विशाल चावरे, आकाश रैकवार, संतोष रैकवार, संदीप मेषकर आदि मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।