इटारसी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका अध्यक्ष के निवास, सूरजगंज में हुई। बैठक में सर्वप्रथम संत कबीरदास की जयंती के अवसर पर मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंजीत कलोसिया ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मोर्चे के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से सक्रियता के साथ सहभागिता का आह्वान किया।
युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे ने 1 जुलाई को प्रस्तावित युवा संकल्प यात्रा में इटारसी से अधिकाधिक संख्या में वाहन रैली के रूप में होशंगाबाद पहुंचने की अपील सभी उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा पदधिकारियों से की। भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने संत कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज के युग में भी प्रासंगिक हैं। पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बताया कि संत कबीरदास के निर्वाण स्थल मगहर में प्रधानमंत्री ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। आभार युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया।
बैठक में भाजपा जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, भाजपा कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी, युमो उपाध्यक्ष जीतू भदौरिया, जिला मंत्री राजू सिकंदर, शैंकी चुटीले, मुन्ना देवहरे, रोहित साल्वे, सुनील मोनिया, योगेश बरगले, महेश मेहरा, अमन बाबरिया, प्रशांत चावरे, आलोक चावरे, अवि चुटीले, यसराज चुटीले, कर्तव्य बरगले, सौरभ राठौर, अंकित दगोरिया, संजीव मेषकर, मयंक बस्तवार, शुभम कदम सहित अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।