इटारसी। प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक तस्वीर बदलने के बाद भाजपा ने खुशियां मनायी। पिछले पंद्रह माह से कांग्रेस की सरकार थी और भाजपा विपक्ष में थी। अब कमलनाथ सरकार का पतन होने के बाद भाजपा के सामने सरकार बनाने का अवसर आया है, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां जयस्तंभ चौक पर जमकर खुशियां मनायी।
आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के साथ मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार का अंत हुआ और भाजपा की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी ने जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर उत्सव मनाया। सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव कर लिए जागरूकता के उद्देश्य से मास्क पहनकर सहभागिता की। अंत में सभी ने 22 मार्च मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कफ्र्यू का पालन करने का आग्रह किया।