इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मोर्चा की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की है। श्री पटेल ने उपाध्यक्ष पद पर मनीष गालर, मधु मनोज बड़कुर, सत्यम चौधरी, प्रशांत पटेल, नवीन यादव, रीतेश सोनी, महामंत्री वैभव मालोनिया और प्रशांत मनवारे, मंत्री अनुराग चौकसे, प्रशांत चौरे, हेमंत वर्मा, देवेन्द्र साहू, राजू सेन, नरेन्द्र प्रजापति, संजय चौरे, कोषाध्यक्ष अजय मालवीय, कार्यालय मंत्री राजेश मालवीय, मीडिया प्रभारी रामविलास गौर, सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद चौरे और आईटी प्रभारी रूपेश जायसवाल को बनाया गया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में पार्षद गीता पटेल, चरणदास पटेल, विनोद रैकवार, देवेश शर्मा, भागीरथ चौरे, विजय मलैया, शुभम गौर, मनीष गोस्वामी, अखिलेश वर्मा, मनीष चौरे, राजेश सराठे शामिल किए हैं।