- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय परिसर में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
इटारसी। प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस मनीषशंकर शर्मा स्पेशल डीजी रेल को आज इटारसी भाजपा व समाजसेवियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित कर प्रदेश, देश व विश्व में उनके योगदान को याद किया। आईपीएस श्री शर्मा का 16 मार्च को असमय देवलोक गमन हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि शाम 4:30 बजे नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय इटारसी में रखी गई थी। श्रद्धांजलि सभा में नपाध्यक्ष पंकज चौरे, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, मयंक मेहतो व अन्य ने मनीष शंकर शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, उपाध्यक्ष नपा निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नीरज जैन ,सत्येंद्रपाल सिंह जग्गी, अशोक साकल्ले, नंदू साहू, संतोष राजवंशी, पार्षद जिम्मी कैथवास, मंजीत कलोसिया, समाजसेवी व कांग्रेस पार्षद दिलीप गोस्वामी, रोहित बाबेजा, शैलेंद्र दुबे, गोविंद मेहतो, हैप्पी भाटिया, नंदू साहू, गोपाल शर्मा, राहुल पटेल, सौरभ मेहरा, गौरव बड़कुर सहित अन्य मौजूद थे।
गुरुनानक स्कूल परिवार ने दी श्रद्धांजलि

आज गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी में भी आईपीएस मनीष शंकर शर्मा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह छाबड़ा, सचिव सरदार राजेंद्र सिंह दुआ, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह सलूजा, सचिव सरदार हरप्रीत सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष वरिंदर सिंह लांबा, उपाध्यक्ष गुरभेज सिंह जुनेजा, सह सचिव हरमीत सिंह गुरुदत्ता, कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह टुटेजा, सह कोषाध्यक्ष रश्मीत सिंह खनूजा, शाला प्राचार्य श्रीमती संगीता दुबे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।