इटारसी। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला होशंगाबाद के संयुक्त आबकारी बल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की और महुआ लाहन जब्त करके नष्ट कराया। सुखतवा क्षेत्र में व्यापक रूप से अवैध शराब के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में 67 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब तथा 510 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम अंतर्गत 10 प्रकरण कायम कर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। 3 प्रकरणों में विवेचना की जा रही है। जप्तशुदा शराब और महुआ लाहन का बाजार मूल्य लगभग 22 हजार है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार आज सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व मेंं आबकारी की स्पेशल टीम के अजीत इक्का उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, राजेश साहू, सुयश फौजदार, सुश्री एकता सोनकर, जगदीश प्रसाद दुबे, आदि की संयुक्त टीम ने इटारसी के सुखतवा के अलावा होशंगाबाद, सोहागपुर, बाबई आदि अनेक स्थानोंं पर छापामार कारवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब व महुआ लाहन बरामद किया है।
सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि बाबई क्षेत्र मेंं कुल चार आरोपियों से 13 लीटर हाथभट्टी शराब व 180 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है जिसमें आरोपी गुरिया बाई, गुनगुन, श्यामा बाई आदि को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा। सोहागपुर के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र व नया खेड़ा मेंं सामूहिक दबिश देकर तीन आरोपियों पुष्पा बाई, शिवादशी पति सुबोध आदि से 9 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब, व 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है। सभी आरोपियोंं के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है ।