इटारसी। नेशनल हाईवे क्रमांक 69 पर आज फिर एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही और एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना में घायल दो लोगों की हालत चिंताजनक होने के कारण होशंगाबाद रैफर किया है जबकि कार चालक का नाम रोहित पिता सुरेश बताया जा रहा है उसको कम चोट होने से उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में चल रहा है। कार चालक भी फिलहाल कुछ भी बता नहीं पा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर सुखतवा नदी के पास ग्राम खखरापुरा के पास आज दोपहर बाद 3:30 और 4 बजे के बीच एक ट्रक क्रमांक आरजे 11, जीए-7408 और एक नयी कार की आमन-सामने हुई भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला ने इटारसी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिलाओं के नाम श्रीमती नवलता बनवाले और श्रीमती लीला बनवाले पता चले हैं। ये दोनों महिलाएं बलराम की मां बतायी जा रही हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है उनमें तीन अन्य घायलों में बलराम बनवाले और उसकी गर्भवती पत्नी संध्या बनवाले की भी हालत गंभीर होने से उनको यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर होशंगाबाद रैफर किया है।
बताया जाता है कि बैतूल की ओर से आ रही कार में सवार लोग परसवाड़ा बालाघाट से भोपाल जा रहे थे और इटारसी तरफ से जा रहे ट्रक आरजे 11, जीए-7408 की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। कार में बैठी दो बुजुर्ग महिलाओं में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार नयी थी, जिस पर फिलहाल कोई नंबर अंकित नहीं था। केसला पुलिस मामले में अभी जांच कर रही है।