इटारसी। पुराने शहर के एक किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उसे बैंक कैशियर की भूल से मिले 18 हजार रुपए बैंक में जाकर लौटाये। किसान बैंक में दो हजार रुपए अपने खाते से निकालने पहुंचा था। लेकिन, कैशियर ने उसे बीस हजार रुपए का भुगतान कर दिया था। उस वक्त तो उसने पैसे सीधे जेब में रख लिये और जब घर जाकर पता चला कि पैसे ज्यादा हैं तो बैंक आकर पैसे लौटाये।
पुरानी इटारसी निवासी किशोर पिता श्यामलाल केवट पेशे से किसान हैं। उनके ग्राम दमदम स्थित खेत में फसल कटाई का काम चल रहा है, जहां उसे पैसों की जरूरत थी। किशोर का खाता ग्रामीण बैंक में है और वह आज दो हजार रुपए निकालने बैंक पहुंचा था। उसने बैंक में दो हजार रुपए निकालने का आवेदन दिया जहां से उसे कैशियर ने बीस हजार का भुगतान कर दिया। पासबुक के बीच में उसे पैसे रखकर दिये गये थे। चूंकि बैंक कर्मी से पुराना परिचय होने के कारण किशोर ने पैसे गिनने की जगह सीधे जेब में रख लिये। जब वह घर पहुंचा और पैसे गिने तो पता चला कि उसके पास ज्यादा पैसे आ गये। उसने तत्काल पैसे वापस करने का निश्चय किया और अपने मित्र नितिन वर्मा के साथ बैंक पहुंचकर मैनेजर को सारी कहानी बतायी और दो हजार काटकर शेष 18 हजार रुपए पैसे वापस कर दिये। किसान की इस ईमानदारी से बैंक मैनेजर अरुण सोनी और समस्त स्टाफ ने प्रशंसा करके धन्यवाद दिया है।
भूलवश अधिक मिले 18 हजार रुपए बैंक को लौटाये

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
