भोपाल मंडल की 24 ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोविड-19 (covid-19) के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री गाडिय़ों में सामान्य श्रेणी को आरक्षित किया था। परिस्थितियां सामान्य होने पर रेलवे (railways) बंद यात्री सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल कर रहा है।

कोविड महामारी के पूर्व नियमित ट्रेनों (trains) में जो सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप से चलाए जा रहे थे, उन्हें पुन: कोविड महामारी के पूर्व की स्थिति में बहाल किया जा रहा है। भोपाल मंडल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली 01 मई तक कुल 24 ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा बहाल हुई है। भोपाल मंडल में 24 ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा बहाल हुई है।
मंडल की जिन ट्रेनों में यह सुविधा बहाल की है उनमें 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, एक्सप्रेस, 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, 12197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस, 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस, 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22164 खजुराहो-भोपाल महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12183 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा बहाल हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!