इटारसी। कृषि उपज मंडी में तीन दिन गेहूं व अन्य जिंस की खरीद नहीं होगी। शनिवार से सोमवार तक अवकाश होने के कारण यहां खरीद कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष विक्रम तोमर ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अवकाश के दिनों में अपनी उपज लेकर मंडी न आएं, अन्यथा इस भीषण गर्मी में उनको परेशान होना पड़ सकता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मंडी में तीन दिन अवकाश, नहीं होगी खरीद
For Feedback - info[@]narmadanchal.com