इटारसी। कृषि उपज मंडी के अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरोना वायरस मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया है। मंडी सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आह्वान पर मंडी समिति के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने माह अप्रेल् के वेतन से एक दिन का वेतन स्वेच्छा से सहर्ष मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया।
समस्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन 38,781 रुपए भारतीय स्टेट बैंक शाखा के खाते में आरटीजीएस से भुगतान किया है। 4 मई को मंडी समिति इटारसी के भारसाधक अधिकारी सतीश राय को सचिव उमेश कुमार बसेडिय़ा शर्मा एवं राजेश श्रीवास्तव लेखापाल, कैलाश बामलिया मंडी निरीक्षक ने भुगतान राशि का आरटीजीएस पत्रक सौंपा गया है। इस अवसर पर मंडी के कार्यालय अधिकारी राजेश इंगले, गोपाल दास चौरे, रमेश प्रताप सिंह, सीताराम पवार, अंजना सोलंकी, श्रीमती संतोष बैस, सुनील भिलाला, कैलाश चावरे आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मंडी स्टाफ ने दिया एक दिन का वेतन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com