इटारसी। जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीएलसी घटक के तहत अब तक मकान के लिए आवेदन नहीं दिया है, उनके लिए फिर एक मौका आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के लिए नगर पालिका तीसरे चरण में डीपीआर भेजने वाली है। इसके लिए हितग्राही अपना पंजीयन करा सकते हैं।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि जिन लोगों की आय तीन लाख रुपए से कम है, भारत में कहीं भी उनके पास या परिवार के पास खुद का पक्का मकान नहीं है, उनके पास जमीन का पट्टा या रजिस्ट्री हो, ऐसे हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। कोई हितग्राही जिसके पास भूमि संबंधी कागजात नहीं हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनके नाम का प्रकाशन किया जाएगा और कोई आपत्ति नहीं आएगी तो उनको भी इस योजना में राशि दी जाएगी। सीएमओ श्री बुंदेला ने कहा कि हितग्राही जल्द से जल्द नपा कार्यालय में अपना आवेदन जमा कराके पंजीयन करा लें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मकान के लिए ढाई लाख लेने का फिर मौका
For Feedback - info[@]narmadanchal.com