इटारसी। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने नालियों और गलियों में मच्छर मार दवा का छिड़काव भी प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव तो लगातार चल रहा है, इस दवा का भी छिड़काव किया जाने लगा है।
नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के कर्मचारी टैंकर में दवा लेकर नालियों में छिड़काव कर रहे हंै ताकि मच्छरों की संख्या में वृद्धि न हो। एसआई आरके तिवारी के अनुसार आज साईंनाथ बेकरी, अवाम नगर, सरला मंगल भवन और आसपास नालियों में मच्छर मार दवा का छिड़काव किया है। जबकि नाला मोहल्ला, राज टाकीज के पास, पहली लाइन से तेरहवी लाइन क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव चल रहा है। सीएमओ सीपी राय ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से नागरिकों को बचाने के लिए मच्छर मार दवा का छिड़काव नगर पालिका करा रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने घरों के आसपास, छत पर या कूलर में लंबे समय तक पानी जमा नहीं होने दें, ताकि मच्छर उनमें अंडे देकर वृद्धि न कर सकें।
मच्छर मार दवा और सेनेटाइजर का छिड़काव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
