इटारसी। खेड़ा के आगे एनएच किनारे नहर के पास झुग्गी बनाकर रह रहे करीब 70 मजदूरों को आज शाम को सचखंड सेवा समिति ने राशन प्रदान किया। इस अवसर पर यातायात उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह घुरैया भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व इन मजदूरों ने फोन लगाकर सूचना दी थी कि उनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है। इसके बाद सचखंड लंगर सेवा समिति के सदस्य जोगिंदर सिंह, बलजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह सलूजा तत्काल नहर के पास खेड़ा क्षेत्र में पहुंचे और उन सभी मजदूरों से बात की। आज सोमवार को मजदूरों के पास पहुंचकर दाल, आटा, चावल, मिर्ची, हल्दी, पाउडर, तेल, शक्कर, नमक, सहित 10 परिवारों को राशन प्रदान किया।
बंदरों को अनाज और फल खिलाये
लॉक डाउन के दौरान जंगलों में सड़कों के आसपास रहने वाले जंगली जीव परेशान हैं और उनको खाने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में कुछ आज सुखतवा के युवा सदस्यों ने अंकित यादव व शशांक गढ़वाल ने मिलकर नेशनल हाइवे पर बागदेव के जंगल में बंदरों को पर्याप्त मात्रा में उबले हुए गेहूं, चना, मक्का व हरी ककड़ी खिलाई। दरअसल, अभी काफी दिनों से रोड बंद है, जिसके कारण लोगों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद है, रोड चालू होने के दौरान वाहन चालक इन बंदरों को कुछ न कुछ खाने को देते हैं और अनाज के ट्रकों से गिरा अनाज भी इनकी भूख मिटाता था, जो अब नहीं हो पा रहा है। जंगल में भी इस तपती धूप में इन बंदरों को पेट भरने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जंगल में पतझड़ का मौसम होने से भी इनको वहां खाने-पीने की परेशानी हो रही है। ऐसे में कई लोग हैं जो इनके खाने का इंतजाम कर रहे हैं।