इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में मतदान में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करने व मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु न्यास कॉलोनी में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया था। छात्राओं ने निष्पक्ष व निर्भीक मतदान, एक वोट से होती जीत-हार, संकल्प शत-प्रतिशत मतदान करें, किसी के लालच व प्रलोभन में न आना, मतदान हमारा अधिकार, आपका मतदान ही आपकी ताकत आदि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज छात्राओं द्वारा नुक्ककड़ नाटक के माध्यम से न्यास कॉलोनी में मतदाताओं को निष्पक्ष व शत.प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जो सराहनीय है। डा. संजय आर्य ने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का मत ही देश के भविष्य की नींव रखता है, इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। इस अवसर पर स्वीप अधिकारी डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, डॉ. पुनीत सक्सेना, प्रियंका भट्ट, सुषमा चौरसिया, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह एवं स्टॉफ उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मतदान जागरूकता : नुक्कड़ नाटक का आयोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com