इटारसी। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देश अनुसार भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति होशंगाबाद द्वारा मधुमेह (डायबटीज) जागरूकता अभियान एवं प्राकृतिक चिकित्सा योग शिविर 18 दिसंबर से बाबा गोदड़ीवाला धाम मालवीयगंज में प्रारंभ होगा। शिविर में सुबह 6 से 7:30 बजे तक मधुमेह, रक्तचाप नियंत्रण एवं योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी जाएगी।
इस शिविर में मधुमेह एवं बीपी नियंत्रण एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिये आने साधकों का उपचार तथा योग शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। योग प्रशिक्षक कमलेश गौर ने कहा कि शिविर में आने वाले अपनी डायबिटीज एवं ब्लडप्रेशर की जांच रिपोर्ट साथ लायें। उन्होंने कहा कि संस्थान में जांच की पूरी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा है कि जो भी शिविर में आना चाहते हैं, वे स्वयं तो आएं, साथ ही अधिक से अधिक अपने आसपास इस रोग से पीडि़त व्यक्तियों को सूचित करें ताकि अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मधुमेह नियंत्रण योग शिविर 18 दिसंबर से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com