होगा कवि सम्मेलन
इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री में मध्य क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन 2 दिसंबर को किया जाएगा। सम्मेलन में अपर महानिर्देशक व सदस्य कार्मिक आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता डीके श्रीवास्तव अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम में मध्यक्षेत्र की सभी आयुध निर्माणी जैसे इटारसी, खमरिया जबलपुर, वाहन निर्माणी जबलपुर, तोप गाड़ी निर्माणी जबलपुर, आयुध निर्माणी कटनी, आयुध निर्माणी शिक्षण संस्थान खमरिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, राजभाषा अधिकारी, राजभाषा स्टाफ एवं बोर्ड से समीक्षा दल के तौर पर महानिदेशक, सहायक निदेशक व स्टाफ शामिल होगा। सम्मेलन के दौरान राजभाषा हिन्दी संबंधी नवीन आयामों, प्रयासों की जानकारी, कामकाज की समीक्षा व इस संबंध में प्रतिभागी इकाईयों द्वारा पावर पाइंट प्रस्तुति, प्रदर्शनी, गृह पत्रिकाओं को मूल्यांकन के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 7:30 बजे से सामुदायिक भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कवि सम्मेलन कल
मध्य क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के अंतर्गत आयुध निर्माणी इटारसी में 2 दिसंबर को एक कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। मप्र संस्कृति संचालनालय के सहयोग से यह आयोजन शाम 6:30 बजे से आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर स्थित कम्युनिटी हाल में होगा। इसमें सुमित मिश्रा ओरछा, अशोक भाटी उज्जैन, सरिता सरोज नागपुर, बृजकिशोर पटेल इटारसी, यशवंत चौहान राजगढ़, नरेश निर्भीक कोटा राजस्थान आदि कवि कविता पाठ करेंगे।







