इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा पर्व बच्चों ने हर्षोउल्लास से मनाया। बुधवार से लगातार स्कूल के अवकाश हैं, इसलिये दशहरा पर्व की एक्टिविटी को मंगलवार को ही मनाने का निर्णय स्कूल प्रबंधन ने लिया। इस उत्सव में स्कूल के बच्चों सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। स्कूल प्रबंधन ने 12 फुट का रावण बच्चों एवं स्टाफ के सहयोग से बनाया था जिसका दहन उन स्कूली बच्चों ने किया जो राम एवं लक्ष्मण हनुमान की वेषभूषा में आये थे। उत्सव में बच्चों ने डांडिया तथा मटकियां सजायीं साथ ही रावण के पुतले हेतु हथियार तलवार, ढाल, तीर कमान आदि स्कूल में ही बनवाए। रावण के लिये आभूषण मुकुट, हार, पोषाक इत्यादि सभी स्कूली बच्चों ने बनाये व सजाये।
इस अवसर पर स्कूल की स्कूल निदेशक मनीता सिद्दीकी ने बच्चों को बताया कि दशहरा क्यों मनाया जाता है तथा साथ कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी जाति व धर्म के लोगों के लिये होते हंै जिन्हें खुशी व हर्षोउल्लास से मनाना चाहिये जो हमारी संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक होते है। संचालक मो. जाफर सिद्दीकी ने समस्त बच्चों, उनके अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी। स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।