इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह मनाया गया। वर्धमान पब्लिक स्कूल में आज कक्षा नर्सरी से लेकर आठवी एवं कक्षा ग्यारहवी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें सभी पालकगण उपस्थित रहे इसी तारतम्य में वर्धमान पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा यू. के. जी. के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें उसी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को प्री. प्रायमरी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था संचालक प्रशांत जैन, संस्था निर्देशक रचना जैन, प्राचार्या वर्षा मि़श्रा ने सभी विद्यार्थियों को पत्रोपाधि प्रदान की गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मनाया दीक्षांत समारोह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com