इटारसी। सिंध के क्रांतिकारी, हेमू कालानी का आज शहीदी दिवस है। इस अवसर पर आज पूज्य पंचायत सिंधी समाज और भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा ने उनकी स्मृति में दो दिन सेवा कार्य किए। हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर 20 जनवरी को सिंधु भवन सिंधी कालोनी में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभायी।
सिंध के शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस 21 जनवरी के अवसर पर सिंधी समाज ने कई सेवा कार्य किए हैं। दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत पहले दिन सिंधु भवन में हुए रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में करीब डेढ़ दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया और लगभग आधा सैंकड़ा लोगों ने रक्त परीक्षण कराया। आयोजन के दूसरे दिन 21 जनवरी को सुबह समाज के लोगों ने रोटरी क्लब के वृद्धाश्रम अपनाघर में जाकर बुजुर्गों को फल एवं कपड़े वितरित किए। इसी तरह से शाम को जयस्तंभ चौक पर अमर शहीद हेमू कालानी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद समाज ने जरूरतमद लोगों को कपड़े वितरित किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मनाया हेमू कालानी का शहीदी दिवस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com