पिछले तीन वर्ष में सबसे कम रहा इस वर्ष का रिजल्ट
इटारसी। फैक्ट फाइल :
– कुल 11423 परीक्षार्थी दर्ज थे, 11372 ने परीक्षा दी, – प्रथम 5329, द्वितीय 3049 और तृतीय 250 बच्चे रहे, – 8628 बच्चे उत्तीण, 1156 फैल और 1586 को पूरक, – रिजल्ट : इस वर्ष का कुल परिणाम 75.88 फीसद रहा, – बच्चियों के प्रदर्शन ने किया गौरवान्वित, बच्चे पिछड़े मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा बारहवी का परीक्षा परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया गया। घोषित परिणाम में प्रदेश की प्रावीण्य सूची (Merit List) में होशंगाबाद जिले की तीन छात्र-छात्राओं और जिले की प्रावीण्य सूची (Meirt List) में इटारसी की तीन छात्राओं ग्राम भीलाखेड़ी की छात्रा प्रिया पिता सुदामा प्रसाद मालवीय, सेंट पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा रुचि दुबे, शासकीय हाईस्कूल पथरोटा की शायना खान ने प्रथम और द्वितीय स्थान बनाया है। इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम 75.88 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह 82.72, 2018 में 81.51 और 2017 में 79.19 फीसद रहा था। इस तरह पिछले तीन वर्ष में यह सबसे कम रहा है।
कक्षा बारहवी के गणित संकाय में होशंगाबाद जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर (Government Girls Higher Secondary School Shobhapur) की छात्रा साक्षी संतोष मिश्रा ने 500 में से 487 अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। गणित संकाय में ही विभोर पिता बृजेश भट्ट, सेंट चार्लीस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलिया ने 500 में से 483 अंक हासिल कर आठवा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सोहागपुर से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड से नीलम पिता प्रेम सराठे ने 481 अंक के साथ दसवा स्थान प्राप्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मप्र की सूची में जिले से तीन, जिले की सूची में इटारसी से तीन छात्राएं

For Feedback - info[@]narmadanchal.com