मरीजों को जांचकर दिए परामर्श

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में आज लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल के हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र चंदोरे, रीढ़ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मनु एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश जैन ने 407 मरीजों की जांचकर परामर्श दिया। स्वामी विवेकानंद एवं मेलविन जोन्स की स्मृति में लायंस क्लब इटारसी एवं लियो क्लब इटारसी सुदर्शन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मरीजों का पंजीयन किया। प्रात: 11 बजे इंदौर से आये चिकित्सकों की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने लायंस अध्यक्ष अशोक मालवीय की अगवानी में स्वामी विवेकानंद एवं मेलविन जोन्स के चित्रों के समक्ष दीप जलाए एवं पुष्प अर्पित किये।
डॉ. शिवानी ने हड्डी रोगों के लिए 27 जनवरी को बीपीएल श्रेणी के मरीजों के लिए नि:शुल्क आपरेशन की जानकारी दी। शिविर में 204 हड्डी रोग, 95 रीढ़ की हड्डी रोग एवं 104 हृदय रोग के मरीजों की जांचकर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
शिविर समापन के अवसर पर क्लब अध्यक्ष अशोक मालवीय, सचिव भारती सिंह एवं कोषाध्यक्ष मो अयूब खान ने चिकित्सकों को स मानपत्र प्रदान किये। इस अवसर पर प्रभा धारगा, नीलम गांधी, शालु अठौत्रा, रवि अठौत्रा, दीपचंद धारगा, संजय गोठी, धर्मवीर सैनी, ला. रविन्द्र सोनी, ला. सर्वजीत सैनी, ला. रमाकांत सैनी, ला. हरमित सिंह, गुरूदत्ता लक्की, ला. अनिल दुसाने, ला. डा. राजेश गुप्ता, ला. मनोज गुप्ता का सहयोग रहा। लायन्स क्लब ईटारसी सुदर्शन के पीआरओ ला. दीपचंद धारगा ने बताया की क्लब व्दारा पीडि़त मानव सेवा के अंतर्गत यह सेवा है। शैल्वी हास्पीटल इन्दौर से डॉ.राकेश जैन हृदय, डा. अभिशेक मनु स्पाईनल व डॉ. विकास चन्दौरे हड्डी रोग विशेषज्ञ के सहयोग से लगभग 407 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। क्लब सुदर्शन के सेवा के कार्यों मे आगामी शिविरों का आयोजन करने की योजना है ।

error: Content is protected !!