इटारसी। तवा नदी की मरोड़ा रेत खदान से ठेकेदार रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है। ठेकेदार स्वीकृत स्थान से अलग उत्खनन कर रहा है। कलेक्टर को यह शिकायत करते हुए मरोड़ा निवासी विनय पिता दामोदर यादव ने कहा कि अवैध उत्खनन रोककर स्वीकृत रेत खदान का सीमांकन कराके खूंटे लगवाए जाएं और रेत सह व्यापार भंडारण की अनुमति की जांच करायी जाए।
मरोड़ा रेत खदान पर अवैध उत्खनन की शिकायत में मरोड़ा निवासी विनय यादव का कहना है कि ठेकेदार बालाजी इंटरप्राइजेस डेवलपर्स इंदौर और उनके रेत खदान कर्मचारी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं जिससे ग्राम पंचायत मरोड़ा एवं शासन को होने वाली आय के विरुद्ध आर्थिक नुकसान हो रहा है और रेत का ठेकेदार निजी लाभ के लिए गैरकानूनी कार्य कर रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ठेकेदार स्वीकृत सीमा से बाहर से रेत का उत्खनन कर रहा है। इसे रोकने के लिए खदान की चतुर्सीमा का सीमांकन करके सीमा पर सीमा चिन्ह स्थायी रूप से उत्खनन की अवधि तक लगाए जाएं। ठेकेदार के कर्मचारी असभ्यता से बात करते हैं और धमकी देते हैं कि हमें कोई रोकेगा तो उसे ठीक कर देंगे। श्री यादव ने कहा कि नयी रेत उत्खनन नीति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की रेत खदान का संचालन संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना है तो रेत खदान मरोड़ा अभी तक ग्राम पंचायत को सुपुर्द क्यों नहीं की गई है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को तत्काल जानकारी उपलब्ध करायी जाए। यदि रेत ठेकेदार ने स्वयं के रसूख, भय या लालच देकर सरपंच से कोई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा लिए या सील लगवा ली हो तो उसकी जांच पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में करायी जाए। शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक सप्ताह में यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणजन मिलकर सामूहिक धरना-प्रदर्शन करेंगे और रेत चोरी रोकने का अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जो घटना होगी तो इसकी जिम्मेदारी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की होगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मरोड़ा रेत खदान से अवैध उत्खनन की शिकायत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com