इटारसी। आज भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद (ग्रामीण) मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम डोलरिया मे आयोजित की गयी। बैठक में भाजपा के आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस और 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस सहित पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक मे संगठन की तरफ़ से नियुक्त मंडल के प्रभारी एवं जिला जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, सह-प्रभारी और संभागीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित, मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ नेता प्रीतम बुंदेला, श्री योगेन्द्र राजपूत, आजीवन सहयोग निधि के मंडल प्रभारी दीपेन्द्र भदौरिया सहित होशंगाबाद ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।