एनएसयूआई और युवक कांग्रेस ने कराया आयोजन
इटारसी। युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने स्वामी दयानंद जयंती के मौके पर आज यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में अंतर महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में आधुनिक भारत के निर्माण में स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों की सहभागिता विषय पर 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो कश्मीर सिंह उप्पल, डॉ दीपाली शर्मा, डॉ ममता बाजपेयी थे। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ल थे तथा अध्यक्षता पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह पाली भाटिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी बाबू उपस्थित थे। प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र महासचिव सम्राट तिवारी और संयोजक अर्जुन यादव ने किया था। अतिथियों एवं निर्णायकों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण सम्राट तिवारी ने दिया।
प्रतियोगिता में 2100 रुपए का प्रथम नकद पुरस्कार जुली राजपूत, द्वितीय 1501 रुपए स्मिता पटेल, तृतीय 1000 रुपए श्वेता बागरी को मिला। तीनों एमजीएम कालेज में अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन यादव ने तथा आभार प्रदर्शन विक्रमादित्य तिवारी ने किया। इस अवसर पर भानू भदौरिया, आशीष भदौरिया, ब्रजेश सेंगर, सतीश बैस, कपिल अहिरवार, ओमप्रकाश साकले, अनुभव सिंह भदौरिया, प्रशांत निरापुरे सहित सैंकड़ों सदस्य उपस्थित थे।