इटारसी। सकल स्वर्णकार समाज के आदिपुरुष महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह 5, 6 एवं 7 अक्टूबर को होगा। मुख्य कार्यक्रम 7 अक्टूबर को शिक्षक सदन में होगा जबकि शुभारंभ 5 अक्टूबर को श्री गण्ेाश पूजन, श्री अजमीढ़देव पूजन एवं सत्यनारायण की कथा से सुब 9 से 12 बजे के बीच श्री हनुमानधाम मंदिर से होगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 6 अक्टूबर को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खानपान स्टाल एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक श्री हनुमानधाम मंदिर परिसर में श्री नर्मदा क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज महिला मंडल के तत्वावधान में होगी। 7 अक्टूबर को अंतिम दिन समाज का खुला अधिकवेशन शिक्षक सदन, विश्राम गृह के सामने होगा। इस दिन समाज के वयोवृद्धजन सम्मान, समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान, तीन दिवसीय कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण सुबह 11 से 1.30 बजे तक होंगे। दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच वाहन रैली निकाली जाएगी जो शिक्षक सदन से प्रारंभ होकर भारत टाकीज, सराफा बाजार, जयस्तंभ से होकर वापस शिक्षक सदन में संपन्न होगी। दोपहर 2 बजे से प्रसादी भंडारा आयोजित किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
महाराजा अजमीढ़देव जयंती समारोह कल से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com