इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां जवाहर बाजार स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में छप्पनभोग का आयोजन किया जाएगा। सिंधु युवा संगठन के राहुल चेलानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महाआरती एवं छप्पनभोग का आयोजन जवाहर बाजार में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि छप्पनभोग के पावन मौके पर लखनऊ शक्तिपीठ लखनऊ के संत साईं चांड्रूराम शाह आ रहे हैं। वे यहां महाआरती के बाद शाम 7 बजे प्रसाद वितरण में शामिल होंगे। सिंधु युवा संगठन, पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति के साथ ही जवाहर बाजार के समस्त व्यापारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।