इटारसी। मघ्यांचल उत्कर्ष बहुउद्देशीय विकास समिति इटारसी के द्वारा भोपाल की निष्कर्ष साईं सेवा समिति के सहयोग से नगर पालिका द्वारा संचालित स्व सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे हेतु सोलर लैंप का निर्माण एवं असेम्बलिंग पर तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम साईंनाथ बेकरी बंगलिया मेें शुरु किया। कार्यक्रम में मां लक्ष्मी समूह, ममता समूह, कलश समूह की ममता मालवीय, रोशनी सोनी, सुनीता सिरसाम, संगीता, ललिता, विनीता, सुनन्दा, इंदु, शमीना एवं रक्षा ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। भोपाल से आये प्रशिक्षक राजेश रावल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। समूह संगठक अजय मंजारिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद समूह की महिलायें इन सोलर लैंप का निर्माण कर बाजार में बेच सकेंगी और अपनी आय बढ़ा सकेंगी। अगर इस काम में ये सफल होती हैं तो समूह को बैंक से लोन दिला कर बड़े स्तर पर असेम्बलिंग कर अन्य समूहों की महिलाओं को भी इस कार्य से जोड़ सकेंगी। ये सोलर लाइट 200 से 300 रुपये के बीच बेचे जायेंगे और इन पर एक साल की वारंटी भी दी जायेगी।