महिलाओ को दी गई डेयरी पालन की ट्रेनिंग

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। लीड बैंक के तत्वधान में गुरूवार को होशंगाबाद विकासखण्ड के ग्राम निमसाडिया, गुराडिया, बाला बेहत की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही ग्रामीण महिलाओ को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें डेयरी पालन करने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओ को बैंक मे अपना स्वयं का बचत खाता खोलने, अटल पेंशन योजना में शामिल होने एवं विभिन्न शासकीय रोजगार मूलक योजनाओ की जानकारी दी गई। इस दौरान लीड बैंक प्रबंधक श्री आर के त्रिपाठी ने ग्रामीण व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओ को बताया कि यदि उन्हें स्वरोजगार या डेयरी पालन के लिए ऋण की आवश्यकता होगी तो बैंक से हर संभव मदद मिलेगी। नाबार्ड के डी डी एम श्री नरेश तिजारे ने महिलाओ को डेयरी पालन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। ट्रेनिंग में पशु चिकित्सक डां शर्मा ने पशुओ के नेचर का प्रकृति के संबंध में महिलाओ को जानकारी प्रदान की। और बताया कि पशुओ की देखभाल के लिए क्या क्या बातें आवश्यक है। उनका चारा, लालन पालन आदि कैसे किया जाता है। इसकी विस्तार से जानकारी उन्होने दी। इस अवसर पर आर सेटी के निदेशक श्री कोरी एवं श्री संजय रस्तोगी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!