महिला शक्ति कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपना कार्य जिम्मेदारी से निभाने के लिए अटल बाल पालक समिति की संयोजक जया मीणा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया। सभी महिलाओं ने कोरोना महामारी के दौरान अपना कार्य बिना जान की परवाह किये, बड़ी ही जिम्मेदारी ओर गंभीरता के साथ किया। महिलाओं के इस कार्य के लिए सभी कोरोना वारियर्स को पुष्पमाला पहनाकर विशेष सम्मान दिया। कार्यक्रम का आयोजन न्यास कॉलोनी झुग्गी स्थित आंगनबाड़ी में किया था।
इस अवसर पर महिला बाल विकास सुपरवाइजर श्रीमती दीप्ति शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर, अर्चना साहू, रेखा मालवीय, ज्योति मढैय़ा, सहायिका उषा रैकवार, आशा परोचे, अंजुम शुक्ला, तमीज़ा बी (स्वास्थ्य विभाग) से एलएचवी श्रीमती एस नॉर्टन श्रीमती हेमलता राजपूत, एएनएम श्रीमती मंगला मालवीय, आशा कार्यकर्ता श्रीमती विनम्र लौवंशी, श्रीमती निकिता मालवीय का सम्मान किया है। कार्यक्रम में अटल बाल पालक श्रीमती जया मीना, श्रीमती तृप्ति परसाई उपस्थित रही। समारोह में एलएचवी श्रीमती एस नॉर्टन का जन्मदिन भी मनाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!