होशंगाबाद। नवागत कलेक्टर धनंजय सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व आशीर्वाद लिया। श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित विभिन्न विभाग खनिज, जनजाति, लोक सेवा, ई गवर्नेंस, कोषालय, जनसुनवाई कक्ष, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय आदि विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। सभी जिला अधिकारियों ने कलेक्टर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की समस्त टीम द्वारा सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के समस्त फ्लैगशिप कार्यक्रम, हितग्राहीमूलक कार्यक्रमों का शीघ्र हितग्राहियों को लाभ मिले ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
नवागत कलेक्टर ने इस दौरान होशंगाबाद के मीडिया से भी मुलाकात की। रेत के अवैध उत्खनन पर उन्होंने कहा कि रेत माफिया पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। अति आवश्यक सेवाओं की ओर ध्यान देकर व्यवस्थाएं और चुस्त की जाएंगी। अस्पताल और स्कूलों की व्यवस्था सुधारी जाएंगी। ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान देकर संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपडाउनर्स को मुख्यालय पर रहकर कार्य करने होंगे, अन्यथा नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com