इटारसी। केसला थानांतर्गत पारिवारिक झगड़े में मां ने बेटे पर मारपीट कर घर-गृहस्थी के सामान में आग लगाने और दूसरे पक्ष ने भी अपने भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध लिया है।
केसला पुलिस के अनुसार केसला के चार खंभा के पास निवासी श्रीमती बैजंती बाई पति फूलचंद सराठे 55 वर्ष ने केसला थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि सुभाष पिता फूलचंद सराठे 32 वर्ष ने उससे मारपीट कर गृहस्थी के सामान में आग लगा दी। आगजनी में घर का करीब 95 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फरियादी और आरोपी आपस में मां-बेटे हैं।
इधर सुभाष पिता फूलचंद सराठे ने शिकायत दर्ज करायी है कि प्रद्युम्र पिता फूलचंद सराठे 26 वर्ष ने उसके साथ गाली गलौच करके मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। केसला पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।